लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक कर मेडिसिन किट का किया गया वितरण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र चकरघट्टा के विभिन्न गांवों में कोविड-19 “मेडिसिन किट” का वितरण किया गया । इसके साथ ही सभी ग्रामवासियों/वनवासियों को कोरोना बीमारी के लक्षण, इलाज व बचाव के तरीकों के विषय में जागरूक किया गया ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के लोगों/वनवासियों की सेवा व सुरक्षा सहित वर्तमान महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों के तहत आज थाना चकरघट्टा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में क्षेत्राधिकारी नौगढ़ सुश्री श्रुति गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी नौगढ़ व चक्करघट्टा द्वारा मय पर्याप्त पुलिस बल के कोविड-19 “मेडिसिन किट” वितरित की गई तथा सभी ग्रामवासियों/वनवासियों को कोरोना बीमारी के लक्षण, इलाज व बचाव के तरीकों के विषय में जागरूक करते हुए उनसे उनके स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी प्राप्त की गई ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नौगढ़ सुश्री श्रुति गुप्ता ने गांव वालों को विश्वास दिलाया गया कि “चन्दौली पुलिस” हर समय हर परिस्थिति में आप सबके साथ है। कभी किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल सम्पर्क हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी व अधिकारी गण के सम्पर्क नम्बर भी उपलब्ध कराये गये।