नौगढ़ के जंगलों में कांबिंग, सीओ शेषमणि पाठक ने दी चेतावनी
नौगढ़ के जंगलों में कांबिंग
सीओ शेषमणि पाठक ने दे दिया चेतावनी
विधानसभा चुनाव को देखते हुए चन्दौली पुलिस सजग हो गई है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस व पीएसी बल के जवानो ने सीओ ऑपरेशन शेषमणि पाठक के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को नौगढ़ के जंगलों में कांबिंग किया।
चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ में पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने जंगलों में जबरदस्त काम्बिंग किया। पुलिस के जवानों के चहलकदमी करने की आवाज सुबह से लेकर सूरज ढलने तक जंगलों में गूंजती रही।
आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी नक्सल ने बिहार के सरहद पर बसे गांवों में थाना प्रभारी नौगढ़ राजेश सरोज, चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा के इंचार्ज रामनयन यादव को साथ लेकर गहन कांबिंग किया। कांबिंग करने के साथ- साथ इलाके के लतमरवा, जमसोती , गोंड़टुटवा, चन्द्रप्रभा के जंगलो व पहाड़ियों पर सर्च ऑपरेशन किया। जगह- जगह गांव के लोगों को इकट्ठा करके नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी देकर सतर्क रहने को कहा गया।
सीओ नक्सल ने उपद्रव करने वाले या किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि होने पर सूचना देने की अपील किया। अधिकारियों ने कहा कि 112/ 108/ 1090 नंबरों पर फोन करके लोग अपने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध, चाहे वह सामाजिक हो या विकास से या महिलाओं से छेडख़ानी से संबंधित हो, किसी भी तरह का अगर आपके गांव में कोई अपराध होता है, तो इन मोबाइल नंबरों पर कॉल करें।
चौकी प्रभारी राम नयन यादव ने गांव के लोगों को अनजान चेहरों के बारे में जानकारी देने को कहा और आश्वस्त किया कि बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सूचना मिलते ही पुलिस टीम आपके बताए स्थान पर पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम करेगी।