ASP के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने की कांबिंग, चलाया सर्च अभियान
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत एएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने बुधवार को जंगलों में सघन कांबिंग किया। जवानों ने पशु अड़ारो, गुफाओं , प्राकृतिक जल स्त्रोतों के अंदर छापेमारी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस अभियान में जवानों ने जंगलों में निवास कर रहे ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ किया। सचेत करते हुए कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु नजर आए तो सरकारी नंबरों पर तुरंत सूचित करें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
जवानों ने पथरीले रास्ते से होते हुए झाड़ियों से प्रवेश करते हुए पहाड़ी रास्तों पर पहुंचकर बिहार की सीमा के समीप के जंगल में भी सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी ने जंगल में बसे गांव के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नक्सली संचरण को रोकने में पुलिस की मदद करें एवं जंगलों में निवास कर रहे वनवासियों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।