नौगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस के अधिकारी जंगल में कर रहे हैं चहलकदमी
 

 पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल  के निर्देश पर पीएसी बल जवानो के साथ  एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने मंगलवार को नौगढ़ के जंगलों में कांबिंग किया।
 

एएसपी नक्सल ने दी चेतावनी 

 उपद्रव करने वालों की खैर नहीं

चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़  में विधानसभा चुनाव की आहट को देखते हुए पुलिस सजग हो गई है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल  के निर्देश पर पीएसी बल जवानो के साथ  एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने मंगलवार को नौगढ़ के जंगलों में कांबिंग किया। पुलिस एवं पीएसी के जवानों के चहलकदमी करने की आवाज सुबह से लेकर सूरज ढलने तक जंगलों में गूंजती रही।


 आपको बता दें कि कोईलरवा हनुमान मंदिर धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर पांच दिवसीय मेले में भारी भीड़ को देखते हुए एएसपी ने बिहार से सटे सीमावर्ती गांवों में थाना नौगढ़ के इंस्पेक्टर राजेश सरोज, थाना चकरघट्टा के थानाध्यक्ष  दीनदयाल पांडे  को साथ लेकर गहन कांबिंग किया। चकरघटृटा थाना क्षेत्र के जंगलों में कांबिंग करने के साथ-साथ कोईलरवा हनुमान मंदिर के पहाड़ियों पर सर्च ऑपरेशन किया।


एएसपी सुखराम भारती ने कॉम्बिंग के दौरान जगह-जगह गांव के लोगों को इकट्ठा करके नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी देकर सतर्क रहने को कहा गया। सीओ नक्सल  शेषमणि पाठक ने गांव के लोगों को प्रदेश सरकार की मंशा से अवगत कराया और कहा कि नक्सल अथवा किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 


एएसपी नक्सल ने उपद्रव करने वाले या किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि होने पर सूचना देने की अपील किया।  अधिकारियों ने कहा कि 112/ 108/ 1090 नंबरों पर फोन करके लोग अपने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध, चाहे वह सामाजिक हो या विकास से या महिलाओं से छेडख़ानी से संबंधित हो, किसी भी तरह का अगर आपके गांव में कोई अपराध होता है, तो इन मोबाइल नंबरों पर कॉल करें।  सूचना मिलते ही पुलिस टीम आपके बताए स्थान पर पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम करेगी।