जानिए नौगढ़ में पशु तस्करों ने कैसे दिया पुलिस को चकमा, चूक गयी पुलिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का धंधा धड़ल्ले से जारी है। एक बार फिर पिकअप से तलाशी के दौरान उस पर सवार पशु तस्कर और चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने बरामद किए गए दोनों गाड़ी मालिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के कहुअवा घाट पुल पर पुलिस ने गश्त के दौरान दो पिकअप बोलेरो से 11 गोवंश बरामद होने का दवा किया है। पुलिस ने एक गाड़ी से 6 गोवंश बरामद करने के बाद औरवाटाड़ गांव के समीप दूसरी बोलेरो पिकअप से तलाशी के दौरान 5 गोवंश बरामद किए गए।
पुलिस का कहना है कि पशु तस्कर तलाशी के दौरान गाड़ी से कूदकर भाग गए।
मजेदार बात तो यह है कि पुलिस सीना ठोंक कर दावा कर रही है कि तस्कर गोवंश को इसी रास्ते बिहार ले जाने की फिराक में थे लेकिन सटीक सूचना मिलने पर बिना विलंब किए छापेमारी के दौरान पकड़ लिया गया।
इंस्पेक्टर नौगढ़ राम उजागिर की मानें तो सोनभद्र और बिहार को जोड़ने वाले मार्ग पर रात्रि में गश्त के दौरान पिकप को रोकने का प्रयास किया गया। पशु तस्कर कुछ दूर आगे गाड़ी छोड़कर जंगल में भाग गए।
कहुअवाघाट पुल के आगे औरवाटाड़ मार्ग पर शोरगुल की आवाज पर पीछा किया गया तो वहां भी गोवंशों से लदी पिकअप खड़ी मिली, लेकिन ड्राइवर और तस्कर नहीं मिले।
पशुओं से नदी दोनों पिकअप को थाने लाया गया। बरामद 11 गोवंशों को गांव के लोगों को सुपुर्दगी में दिया गया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा वाहन स्वामियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।