राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में शौचालय की गंदगी.. कैसे पढ़ेंगे बच्चे.. ?
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ भारत मिशन का ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन शायद चंदौली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में सीएम की आवाज अभी तक नहीं पहुंची है!
जिलाधिकारी संजीव सिंह के कड़े तेवर के बाद भी पिछड़े इलाके नौगढ़ का हाल बेहाल है। सरकार इंटर कॉलेजों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयासरत है।
आपको बता दें कि स्वच्छता के मामले में राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। अति पिछड़े इलाके के विकास के लिए सरकार अधिक धन व्यय करती है, किंतु जिम्मेदारों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण इलाका अभी भी विकास से कोसों दूर है।
कॉलेज के शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब हैं। अध्यापक और छात्र दोनों परेशान हैं। बदबू इतना है कि पानी के पीने के लिए लगाए गए नल के पास लोग पानी नहीं पी सकते। गंदगी और बदबू के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से छात्र कॉलेज आने से कतरा रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पूछे जाने पर राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य आलोक यादव का कहना है कि एक सफाई कर्मी 2000 महीने पर रखा गया है। हम देखते हैं…