साहब कुछ करिए, चंद्रकांता किले की सड़क में गड्ढे ही गड्ढे
चंदौली जिले के नौगढ़ में चंद्रकांता किला पर जाने वाली सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं कि आने जाने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वन रेंज नौगढ़ कार्यालय के ठीक सामने की सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं कि लोगों को काफी जलालत झेलनी पड़ रही है। शिकायत कई बार मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज कराने के बावजूद लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर कान में तेल डाले बैठे हैं।
आपको बता दें कि सन् 2010 में चंद्रकांता किले पर पर जाने वाली सड़क का लेपन का कार्य हुआ था, 12 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया। सड़क निर्माण कराने हेतु प्रार्थना पत्र और शिकायत के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है।
चंद्रकांता किले पर जाने वाली डेढ़ किलोमीटर की सड़क मुख्य बाजार से वन रेंज कार्यालय के सामने होते हुए बड़ौदा यूपी बैंक से किले पर जाकर समाप्त होती है। इस सड़क में सैकड़ों गढ्ढे बनें हुए हैं। शिकायतों के बावजूद सड़क का मरम्मत नहीं कराया जा रहा है।
कस्बा नौगढ़ के सुरेंद्र मद्धेशिया, आदित्य नारायण, सुनील कुमार, अजय जायसवाल, राजकुमार केशरी, समई साहनी, दीनबंधु ने चंदौली समाचार को बताया कि हर दिन किला घूमने और बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक से पैसा निकालने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।