बिजली कनेक्शन काटने पर मनबढ़ों ने लाइनमैन और उसके बाप को पीटा, देखिए पुलिस कब करती है कार्रवाई

नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव निवासी विद्युत संविदा कर्मी लाइनमैन रामप्रकाश के मुताबिक उसने जेई के निर्देश पर बनाए गए टीम के साथ चमेरबांध गांव में बिजली का बिल नहीं चुकाने पर पांच लोगों कनेक्शन काट दिया गया था।
 

चमेरबांध गांव का मामला

संविदा कर्मियों ने थाने का किया घेराव

कार्रवाई न होने पर अनशन की दी चेतावनी

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के चमेरबांध गांव में बिजली का कनेक्शन काटने पर मनबढ़ों  ने शुक्रवार की रात में घर पर चढ़कर रात में लाइनमैन और उसके बाप की पिटाई कर दी। इस घटना में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।  

घटना की जानकारी होने पर  चकरघट्टा और नौगढ़ सबस्टेशन से जुड़े  संविदाकर्मी आक्रोशित हो उठे और कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित संविदा कर्मियों को शांत कराया।  

नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव निवासी विद्युत संविदा कर्मी लाइनमैन रामप्रकाश के मुताबिक उसने जेई के निर्देश पर बनाए गए टीम के साथ चमेरबांध गांव में बिजली का बिल नहीं चुकाने पर पांच लोगों कनेक्शन काट दिया गया था। इसमें पुचई का भी कनेक्शन काटा गया था, बाद में उसने तीन हजार रुपए बिजली का बिल जमा किया तो कनेक्शन जोड़ दिया गया।

अभियान में मैरहवा निवासी जोखू और लाल साहब का भी कनेक्शन काटा गया था। कनेक्शन काटते समय दोनों ने देख लेने की धमकी भी दिया था। नाराज जोखू और लालसाहब शुक्रवार की रात में उसके घर पहुंचे और उसकी लात घूसों और डंडे से पिटाई करने लगे, बीच- बचाव करने में उसके पिता को धकेलने के बाद पीट दिया। शोर गुल होने पर आस पास से बस्ती के लोग पहुंचे तो दोनों भाग खड़े हुए।

घटना की जानकारी शनिवार को सुबह जेई  को दी। इसी बीच  मारपीट होने की जानकारी होने पर विद्युत मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष देवेश यादव नौगढ़ थाना पहुंचे। देखते -देखते कुछ ही देर बाद चकरघट्टा और नौगढ़ सबस्टेशन के संविदा कर्मी लाइनमैन नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। घटना का विरोध किया।

जेई रवि शंकर ने थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए कार्रवाई करने को कहा।  संविदा कर्मी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के समक्ष नारेबाजी करने लगे। चेतावनी देते हुए कहा कि मनबढ़ों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो जिले भर के विद्युत मजदूर संघ के संविदा कर्मी अनशन  करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर बंशी, मनीष, रमेश, कमलेश, लक्ष्मण, मुराली, राजेश, अजय अंगद, दिग्विजय, उमेश, मुरलीधर, राम भवन समेत काफी संख्या में संविदा कर्मी विद्युत कर्मचारी मौजूद थे।