लूट की घटना में फरार अभियुक्त अरेस्ट, अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार
चन्दौली जिले के नौगढ़ पुलिस टीम ने लूट की घटना में फरार अभियुक्त को बरहवा पुल के पास से अवैध गांजा तस्करी के दौरान गिरफ्तार किया । अभियुक्त के पास से 21 किलो 222 ग्राम अवैध गांजा, लूट का मोबाइल, नकदी व लग्जरी कार बरामद हुई है ।
लग्जरी कार सहित 21 किलो गांजा बरामद
लूट की मोबाइल भी साथ में बरामद
सोनभद्र का रहने वाला है प्रवीण सिंह पटेल
चन्दौली जिले के नौगढ़ पुलिस टीम ने लूट की घटना में फरार अभियुक्त को बरहवा पुल के पास से अवैध गांजा तस्करी के दौरान गिरफ्तार किया । अभियुक्त के पास से 21 किलो 222 ग्राम अवैध गांजा, लूट का मोबाइल, नकदी व लग्जरी कार बरामद हुई है ।
पूर्व की घटना:-
वादी तरूण सेठ पुत्र ज्ञानेन्द्र कुमार सेठ निवासी आदर्श नगर मडुवाडीह जनपद वाराणसी द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक- 31.12.2023 को अपने मामा के लड़के के साथ अपने मित्र से मिलने मोटरसाइकिल से नौगढ़ आए थे तदोपरान्त मधुपुर होते हुए वाराणसी जाने के दौरान रिठीया मोंड के करीब कार सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में धक्का देकर एक मोबाईल, पर्स, 1500 रूपये, आधार कार्ड छीन कर फरार हो गए।
उपरोक्त वादी की तहरीर के आधार पर मुं.अ.सं. 04/24 धारा 356 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई विवेचना के दौरान पूर्व की दर्ज धारा में परिवर्तन कर धारा 392/411 का समावेश किया गया।
घटना का अनावरण व अवैध गांजा की बरामदगी:-
पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 11.01.2024 को थानाप्रभारी नौगढ़ विमलेश कुमार मौर्य मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0स0 04/24 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीण सिंह पटेल पुत्र संजय सिंह पटेल नि0 ग्राम कसयां थाना रावर्टगंज जनपद सोनभद्र को बरहवा पुल के पास से आर्टिगा वाहन संख्या UP64 AL 1438 के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक बोरी 10 बंडल कुल 21 किलो 222 ग्राम नाजायज गांजा व 2 मोबाइल, 230 रूपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 05/2024 धारा 8/20/60 NDPS Act थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 04/2024 धारा 392/411 भादवि थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. प्रवीण सिंह पटेल पुत्र संजय सिंह पटेल नि0 ग्राम कसयां थाना रावर्टगंज जनपद सोनभद्र उम्र 24 वर्ष
बरामदगी
1. 230 रूपया नगद (लूट का)
2. 21 किलो 222 ग्राम नाजायज गांजा
3. 1 इर्टिगा वाहन न0 UP64AL1438 (घटना मे प्रयुक्त)
4. 2 मोबाइल
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, उप निरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, कांस्टेबल संदीप कुमार यादव, कांस्टेबल मेजर सिंह, कांस्टेबल आनन्द कुंवर सम्मलित रहे ।