प्रेम-सेवा और अध्यात्म से गूंज उठा नौगढ़, प्रेम वाहिनी रथ का हुआ भव्य स्वागत

‘प्रेम वाहिनी रथ’ के माध्यम से लोगों को श्री सत्य साईं बाबा के विचारों — आपसी प्रेम, शांति, भाईचारा और गरीबों की सेवा — से जुड़ने का प्रेरणादायक आह्वान किया गया।
 

श्री सत्य साईं बाबा की 100वीं जयंती पर आयोजन

‘प्रेम वाहिनी रथ’ का हुआ भव्य स्वागत

दिया गया प्रेम

भाईचारे और सेवा का संदेश 

"प्रेम ही सच्चा धर्म है, सेवा ही सच्चा कर्म" — इसी संदेश को लेकर श्री सत्य साईं बाबा की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मानव सेवा केंद्र पर एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान जैसे ही ‘प्रेम वाहिनी रथ’ केंद्र परिसर में पहुँचा, पूरा वातावरण ढोल-नगाड़ों और जयघोषों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने रथ का फूल-मालाओं और प्रसाद के साथ स्वागत किया।

‘प्रेम वाहिनी रथ’ के माध्यम से लोगों को श्री सत्य साईं बाबा के विचारों — आपसी प्रेम, शांति, भाईचारा और गरीबों की सेवा — से जुड़ने का प्रेरणादायक आह्वान किया गया। रथ के दर्शन करते ही लोगों की श्रद्धा और भावनाएं उमड़ पड़ीं, और कार्यक्रम में एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

मानव सेवा केंद्र के निदेशक जगतनारायण सिंह, संस्था के अध्यक्ष रमेश सिंह, ग्राम प्रधान गुरुप्रसाद जी, श्री सत्य साईं समिति के अनुयायीगण, और क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिकों ने बाबा के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के साथ उपस्थित लोगों ने ‘मानव सेवा ही सर्वोच्च सेवा’ के भाव को अपनाने की प्रेरणा ली।