सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, इनको मिला पुरस्कार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ के ग्रामसभा गोलाबाद में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, जिसमें पर्व को देखते हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का डेट टाल दिया गया था और और रविवार के दिन रखा गया।
इसमें संचालक व आयोजनकर्ता चन्द्रभूषण ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते जहां पूरे देश में सभी विद्यालय बंद चल रहे हैं, जिसके चलते असहाय गरीब छात्र, छात्राओं को आनलाईन शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है। इसके कारण उनका मनोबल टूट रहा है।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो। देखो क्या कमी रह गई है, उसमें सुधार करो । इसी मंत्र के साथ छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अजय (प्राथमिक स्वास्थ्य अहमदहाँ) ने बच्चों को पुरस्कार बांटे।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी चंद्ररोशन यादव, सौरभ यादव के द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार से बच्चों का उत्साहवर्धन किया जाना चाहिए। ऐसे आयोजन हर समय किया जाए तो बच्चों का मनोबल बना रहेगा।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 50 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें जूनियर वर्ग के प्रथम स्थान -शतिमा यादव ,द्वितीय स्थान गुलशन यादव तथा तृतीय विवेक इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान देवेन्दर, द्वितीय स्थान परमानन्द, तथा तृतीय स्थान हरीओम ने प्राप्त किए।
इस मौके पर लक्ष्मण यादव, दरोगा विश्वकर्मा, लालू यादव, श्यामदेव यादव, सूर्य प्रताप विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।