नौगढ़ में विद्यालय विलय के खिलाफ हल्ला बोल, भड़क रहा है तेजी से आक्रोश
भीम आर्मी बोली - आदेश रद्द होने तक धरना रहेगा जारी
प्राथमिक विद्यालय पड़रिया में छठवें दिन भी धरना जारी
एबीएसए लालमणि कनौजिया की है धरने पर नजर
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पंचायत केसार के पड़रिया प्राथमिक विद्यालय को कंपोजिट विद्यालय धन कुंवारी में मर्ज किए जाने के आदेश ने ग्रामीणों में आक्रोश भड़का दिया है। 16 अगस्त को धरना आंदोलन का छठा दिन भी जारी रहा। धरना स्थल से ही नेताओं ने एबीएसए लालमणि कनौजिया से मोबाइल पर बातचीत की, जहां एबीएसए लालमणि कनौजिया ने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजने का आश्वासन दिया।
पड़रिया विद्यालय पर धरना दे रहे लोगों के बीच पहुंचे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार गाडगे ने साफ कहा – “जब तक मर्ज का आदेश वापस नहीं होगा, तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा। यह लड़ाई बच्चों और शिक्षा के भविष्य की है, पीछे हटना अब संभव नहीं।” धरना स्थल पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भीम आर्मी संगठन के कार्यकर्ता दोपहर बाद भारी संख्या में पहुंचे। जिला संरक्षक रामचंद्र राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश कुमार, पूर्व जिला सचिव श्यामसुंदर के साथ जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी और मेवालाल मौर्य भी आंदोलन में शामिल हुए। कार्यक्रम संचालन समाजसेवी अनिल यदुवंशी एवं भीम आर्मी के जिला महासचिव राजमणि राज ने किया।
धरने का शुभारंभ आजाद समाज पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. शिवानंद ने किया। इस दौरान सुनीता देवी, गीता, सोनिया, मुनिया, पूर्व प्रधान कांता यादव, रामबहाल, राम लखन, प्रेम नारायण, रमेश, राजकुमार, दुर्योधन, पंकज कुमार, अंगद यादव, मालती, शांति, शंभूलाल, चंद्रावती समेत सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान प्रेमनाथ भी मौजूद थे।
नेताओं का ऐलान-शिक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
धरना स्थल से नेताओं ने चेतावनी दी कि यह आंदोलन अब शिक्षा के हक की लड़ाई बन चुका है। भीम आर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा – “सरकार को बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ करने का हक नहीं है। अगर आदेश जल्द वापस नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा, जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”
गांव के लोगों ने भी स्पष्ट कहा कि जब तक स्कूल का विलय रद्द नहीं होगा, तब तक धरना हर हाल में जारी रहेगा।