नौगढ़ में CC रोड निर्माण में  घटिया मैटेरियल्स, ठेकेदार पर भड़के गांव के लोग

सीसी रोड के निर्माण में ठेकेदार ने घटिया गिट्टी को जल्दबाजी में बिछाकर उसके ऊपर मिट्टी डालकर ढंक दिया। मानक से कम और घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई है। इसी का नतीजा है कि सड़क उखड़ने लगी है।
 

तहसील नौगढ़ में धरना देने की चेतावनी

मझगांई गांव में घटिया सीसी  रोड घटिया मैटेरियल्स लगाने पर प्रदर्शन

ठेकेदार को दी चेतावनी
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ‌ सीसी रोड निर्माण में धांधली को लेकर गांव के लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि ठेकेदार सीसी रोड में नदी नालों से अवैध खनन कर सोलंग व बालू को खपाया जा रहा है। चेतावनी दी कि अगर सड़क निर्माण की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे तहसील परिसर में बेमियादी धरना शुरू कर देंगे।


आपको बता दें कि विकास खंड नौगढ़ के मझगांई गांव में  ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह चार दिन पहले बनाई गई सीसी रोड को जगह-जगह से उखड़ा देखा तो भड़क गए। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बस्ती के लोगों का आरोप था कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने जमकर खेल किया है। 300 मीटर के रोड में इस कदर कदर गोलमाल किया जा रहा है कि रोड शायद साल भर भी नहीं चले।


सीसी रोड के निर्माण में ठेकेदार ने घटिया गिट्टी को जल्दबाजी में बिछाकर उसके ऊपर मिट्टी डालकर ढंक दिया। मानक से कम और घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई है। इसी का नतीजा है कि सड़क उखड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि शुरू में ही सीसी रोड निर्माण के दौरान ही निर्माण में धांधली की शिकायत की थी, लेकिन अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बेहद घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने से सड़क की गुणवत्ता इस कदर खराब है कि बनने के बाद ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगेंगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे अगले सप्ताह से तहसील परिसर में बेमियादी धरना शुरू कर देगें।

 प्रदर्शन करने वालों में सुरेश सिंह, इंद्रमणि सिंह, सियाराम, अंगद, राधे पटेल, ओमप्रकाश, विनय जायसवाल, अखिलेश, अवधेश, संदीप पटेल, रविंद्र पटेल आदि शामिल थे।