आरक्षित वन क्षेत्र में पक्का मकान बनाने की तैयारी,  ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन को वन विभाग ने पकड़ा
 

मुखबिर से सूचना मिलने पर  त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। वन विभाग की टीम को देखकर मशीन चला रहे लोग मौके से फरार हो गए।
 

नौगढ़ में वन विभाग की जमीन पर कब्जे की कोशिश जारी

अतिक्रमणकारी के खिलाफ मुकदमा

वन विभाग की टीम को महिलाओं ने घेरा

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में काशी वन्य जीव रामनगर के अंतर्गत मझगाई रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध पक्का निर्माण पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को देर शाम वन विभाग की टीम ने पक्का मकान की छत डालने के लिए लाए गए ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन को मौके पर पकड़कर सीज कर दिया।

वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह सिंह बताया कि मझगाई रेंज के  भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 10, सोनवार में अतिक्रमणकारी द्वारा दीवार बनाकर मकान का निर्माण किया जा रहा था। छत ढलाई के लिए मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर  त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। वन विभाग की टीम को देखकर मशीन चला रहे लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि, टीम ने विरोध के बावजूद ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन को जब्त कर लिया और वन रेंज कार्यालय ले आई।

इस  कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने महिलाओं को आगे कर विरोध भी जताया, लेकिन टीम ने बिना किसी रुकावट के कार्रवाई को अंजाम दिया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अतिक्रमणकारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर ट्रैक्टर एवं मिक्सर मशीन को सीज कर दिया गया है। टीम में वन दरोगा प्रसिद्ध प्रसाद, शिवपाल सिंह, दूधनाथ यादव, सुरेश यादव और बीरबल यादव समेत अन्य स्टाफ शामिल थे।