नौगढ़ में रात से हो रही बारिश के कारण गांव की गलियां नाला में हुई तब्दील
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में यास तूफान का असर बरकरार रहा। बुधवार लगभग पूरी रात हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। पूरे दिन रुक-रुककर बरसात होती रही। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के चलते गांव की गलियों से लेकर अन्य बस्तियों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं ।
आपको बता दें कि नक्शल क्षेत्र में बरसात होने से कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। उधर, लगातार हो रही बारिश ने सब्जी किसानों की चिंता बढ़ा दी है। उनका कहना है कि यदि इसी प्रकार से बारिश होती रही सब्जी की उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
नौगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को भी रात तक बारिश के चलते सुचारु बिजली उपलब्ध नहीं हो सकी। देर शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
बीच-बीच में कुछ देर के लिए बारिश रुकी, लेकिन इसके बाद फिर से पानी बरसने लगा। लगातार बारिश होने से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। सबसे अधिक प्रभाव वैवाहिक आयोजनों पर हुआ। बारिश के चलते संबंधित लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ीं।