धूम मचा रहा है मंदिर उद्घाटन से पहले आया चंदौली के कलाकार का ये गाना, आप भी सुनिए
सुर्खियों में छाने लगे रामजनम जांबाज के बेटे
बड़े पुत्र विवेक जांबाज का आया है नया गाना
नौगढ़ के रहने वाले हैं विवेक जांबाज
भारतवासी डूब चुके हैं भक्ति रस की गगरी में.. चलो रामलला की नगरी में
देशभर में इस वक्त राम मंदिर उद्घाटन की चर्चा जोरों- शोरों चल रही है। जिसके चलते अब मनोरंजन जगत में राम भजन की लहर दौड़ पड़ी है। आए दिन तमाम गायक भगवान राम को लेकर भजन गा चुके हैं और लाइमलाइट का हिस्सा बन रहे हैं। मौजूदा समय में बिहार और चंदौली के आसपास के जिलों में अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर गाया जा रहा एक गाना लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। जब सिनेमा जगत में राम भजन को लेकर एक नया ट्रेंड शुरू हुआ तो इस मामले में भला भोजपुरी गायक कैसे पीछे रह सकते हैं।
इस कड़ी में एक नाम चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के रहने वाले महुआ चैनल के सुपरस्टार कलाकार रहे बिरहा सम्राट रामजनम जांबाज (टोपीवाला) के पुत्र विवेक जांबाज का शामिल हो रहा है। बृहस्पतिवार को विवेक का लेटेस्ट राम भजन सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है, जिसके बोल- चलो राम लला की नगरी में। इस भजन को जांबाज म्यूजिक अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है। इस गाने को चंदन निषाद राही ने लिखा है, जबकि विवेक जांबाज ने अपनी गायकी से सांग में चार-चांद लगाए हैं।
जांबाज म्यूजिक पर सुबह राम भजन रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में आ चुका है। फ्रेंड्स और श्रोताओं ने 'चलो राम लला की नगरी में' राम भजन को लेकर पॉजिटिव रिस्पांस देना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि नौगढ़ इलाके में दुर्गा मंदिर पोखरा, कोईलरवा हनुमान मंदिर, शिव मंदिरों पर भंडारे का आयोजन किया गया है। जबकि वन विभाग के द्वारा जयमोंहनी रेंज परिसर में 22 जनवरी को बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा का खास कार्यक्रम रखा गया है। ऐसे मौके पर विवेक का यह लेटेस्ट भजन इलाके में जमकर धूम मचाता हुआ नजर आ सकता है।