नौगढ़ के शक्ति पीठ अमरा भगवती धाम पर 26 फरवरी से शुरू होने जा रही है संगीतमय श्री राम कथा
नौगढ़ के शक्ति पीठ पर राम कथा की तैयारी
कथा के लिए आ रही हैं प्रयागराज से त्रिपाठी साधना शास्त्री
आयोजक राम अलम यादव ने दी कार्यक्रम की जानकारी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में स्थित शक्ति पीठ अमरा भगवती मंदिर परिसर में 26 फरवरी से श्री राम कथा का शुभारंभ होगा। हरि अनंत हरि कथा अनंता। कहहिं सुनहूं बहू विधि सब संता.... इसके उपलक्ष्य में जयमोहनी गांव से किशोरियों और महिलाओं के द्वारा विधि - विधान से पूजन के साथ जल भरकर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
श्री श्री मां अमरा भगवती मंदिर समिति के द्वारा मंदिर परिसर में इस साल भी नव दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है। यज्ञाचार्य पंडित अमरेश चंद्र मिश्र ने चंदौली समाचार को बताया कि श्री राम कथा 26 फरवरी दिन, सोमवार से शुरू होगी। यह 5 मार्च दिन, मंगलवार तक चलेगी।
आपको बता दें कि प्रयागराज की कथा वाचिका त्रिपाठी साधना शास्त्री हर रोज लोगों को श्री राम कथा का श्रवण कराएंगी। इससे पहले 25 फरवरी दिन रविवार को सुबह कलश शोभा यात्रा और 26 फरवरी दिन सोमवार से श्री राम कथा प्रारंभ होगी। नौ दिन तक दोपहर एक बजे से राम कथा प्रारंभ होगी और सायं काल 5 बजे तक सभी श्रद्धालु कथा का आनंद लेंगे। हर रोज श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
आयोजक राम अलम यादव ने बताया कि श्री राम कथा आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने सभी कथा प्रेमियों को श्री राम कथा का आनंद लेने एवं मां की झांकी में शामिल होने के लिए सपरिवार आमंत्रण दिया है।