रेंजर मकसूद हुसैन की कार्रवाई,  हरा पेड़ काटने पर दो को भेजा जेल
 

वन विभाग की टीम ने घेराबंदी करके जंगल के अंदर भाग रहे गुलाब पुत्र फूलचंद राम निवासी नरकटी तथा राजकुमार पुत्र रामचंद्र निवासी गोलाबाद थाना नौगढ़ को कुल्हाड़ी के साथ वन कर्मियों ने पकड़ लिया और रेंज कार्यालय ले आए।
 

 कोर्ट ने नहीं दी जमानत‌

दो मोटरसाइकिलें भी जब्त

अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा


चंदौली जिले के तहसील नौगढ के  अन्तर्गत जयमोंहनी वन क्षेत्र से अवैध रूप से पेड़ काटने वाले दो लकड़ी  तस्करों को वन विभाग की टीम ने जंगल से गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने बरामद दोनों मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर दिया है।‌ जबकि दो अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए हैं। वनक्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया के समक्ष पेश किया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


आपको बता दें कि वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन सोमवार को तड़के सुबह अमदहां कंपार्टमेंट नंबर 10 के पश्चिमी जयमोंहनी बीट में गश्त पर निकले हुए थे।‌ इसी दौरान बीच  जंगल से चार -पांच व्यक्ति दो मोटरसाइकिल पर लकड़ी लादकर आते हुए दिखाई पड़े। वन विभाग के सचल बल को देख अभियुक्त मोटरसाइकिल जंगल में छोड़कर भागने लगे।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने घेराबंदी करके जंगल के अंदर भाग रहे गुलाब पुत्र फूलचंद राम निवासी नरकटी तथा राजकुमार पुत्र रामचंद्र निवासी गोलाबाद थाना नौगढ़ को कुल्हाड़ी के साथ वन कर्मियों ने पकड़ लिया और रेंज कार्यालय ले आए। इसके बाद दोनों अभियुक्तों को वन विभाग ने 1927 की धारा 26 के अंतर्गत 41/42 में निरुद्ध किया है। वहीं भागने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध वन अपराध का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी हेतु वन विभाग की टीम दबिश दे रही है।

इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम में वन दरोगा ओंकार शुक्ला, वनरक्षक आदित्य सिंह, निर्भय सिंह, चंद्रशेखर यादव समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे। ‌