नौगढ़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्मी संजय, कप्तान के फरमान पर दिखने लगी पुलिस की तेजी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर गुरुवार को दोपहर बाद थाना पुलिस नौगढ़ ने दुष्कर्म के वांछित अपराधी को घेराबंदी करके पकड़ लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर नौगढ़ राम उजागीर ने चंदौली समाचार को बताया कि संजय कुमार उम्र 32 वर्ष नोनवट गांव का निवासी है। मुखबिर की सूचना पर नौगढ -औरवाटांड़ मार्ग पर टहल रहे दुष्कर्मी को चिरवाटांड़ जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध नौगढ़ थाने में धारा 376,504,506 का मामला दर्ज है। वह काफी दिनो से फरार चल रहा था। दुष्कर्मी को पकड़ने के दौरान थाना नौगढ़ के हेड कांस्टेबल मिलनजीत सरोज, बालकृष्ण यादव भी मौजूद थे।