गरीबों की बस्ती में राशन और मास्क बाँट रहे ट्रस्ट के लोग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना वायरस के विश्व व्यापी खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जनहित में किये गये लाक डाउन के चलते गरीबों एवं बेसहारों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवम् पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल की पहल पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को विकास खण्ड चहनियाँ के ग्राम पलियाँ में गदहरा मुसहर बस्ती में गरीब परिवारों को खाद्म पदार्थ व मास्क मुहैया कराया गया।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के प्रवक्ता श्री सत्यानन्द रस्तोगी ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से प्रति गरीब परिवार को 8 किलो चावल 1/2 किलो अरहर दाल 4पीस लाइफब्वाय साबुन 2 पैकेट हल्दी 1पैकट धनिया मसाला,और परिवार के प्रत्येक सदस्य को मास्क दिया गया है । ग्रामीणो से अपील किया गया कि जन जीवन में साफ सफाई पर जरुर ध्यान दिया जाय।मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक डा.रंजीत जायसवाल ने कहा कि जनपद में हमारी सेवाएँ लगातार जारी रहेंगी।
संगठन की तरफ से ग्रामीणों में मास्क भी वितरित किया गया।
राहत सामग्री वितरित करने वालो में सुमंत कुमार मौर्य डा.धनन्जय सिंह, ग्राम प्रधान भटरौल श्री संजीव सिंह और संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह शामिल रहे।