प्रधान की दबंगई से वनवासियों को जमीन से किया जा रहा है बेदखल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में आज नौगढ़ स्थानीय क्षेत्र के विशेश्वरपुर गांव में काफी वर्षों से वन भूमि में बसे वनवासियों को बेदखल करने पर नाराज वनवासी महिलाएं और पुरुषों ने मिलकर सायं काल तहसील के गेट पर पहुंचकर नारेबाजी किया और धरना प्रदर्शन भी किया बाद में उप जिलाधिकारी संजीव कुमार और तहसीलदार शैलेंद्र कुमार के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में आज नौगढ़ स्थानीय क्षेत्र के विशेश्वरपुर गांव में काफी वर्षों से वन भूमि में बसे वनवासियों को बेदखल करने पर नाराज वनवासी महिलाएं और पुरुषों ने मिलकर सायं काल तहसील के गेट पर पहुंचकर नारेबाजी किया और धरना प्रदर्शन भी किया बाद में उप जिलाधिकारी संजीव कुमार और तहसीलदार शैलेंद्र कुमार के न मिलने पर थाना में महिला ग्राम प्रधान पति शिव मूरत यादव पुत्र स्वर्गीय जोखन और पुत्र रिंकू यादव के खिलाफ तहरीर दिया पुलिस ने सभी बनवासियों को जो गांव से आए सभी महिलाओं को कार्रवाई का भरोसा देते हुए घर भेज दिया।

बताया जाता है कि विशेसरपुर गांव के बनवासी पिछले कई वर्षों से वन भूमि पर मड़ई लगाकर खेती बाड़ी कर रहे थें जिसको हटाकर गांव के प्रधान पति शिव मूरत यादव और पुत्र रिंकू यादव के द्वारा ट्रैक्टर से जोताई करा दिया गया और मना करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।

जिसके बाद सभी वनवासी अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर से सायंकाल तहसील नौगढ़ आये जहां उप जिलाधिकारी संजीव कुमार और तहसीलदार शैलेंद्र कुमार के न मिलने पर थाना में पहुंच गए और थानाध्यक्ष राम उजागीर को अपनी पूरी समस्या सुनाते हुए तहरीर दिया और कहा कि हम लोगों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए नहीं तो हम सभी वनवासी जिलाधिकारी और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के यहां भी फरियाद करेंगे।

गांव की वनवासी महिला चंद्रावती, शांति ,कलावती,महरी, विमला, लीलावती, मीरा, कलावती, मंजू, अमरावती, प्रभावती, वनदेवी ने बताया कि हम लोगों को पीने के पानी के लिए खोदे गए बुआ को भी ग्राम प्रधान के पुत्र द्वारा भाट दिया गया है और धमकाया गया है कि जमीन खाली नहीं किए तो तुम सभी को गोली मार देंगे जैसे सोनभद्र के उभा गांव में मारा गया था उस तरह से तो थानाध्यक्ष राम उजागीर ने सभी वनवासियों को आश्वासन दिये कि आप सभी लोगों को उस जमीन से बेदखल नहीं किया जाएगा और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी

थाना प्रभारी राम उजागीर से इस मामले में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जंगल विभाग की जमीन है जंगल विभाग इसका फैसला करेगा और विवाद को सुलझाया जाएगा।