अखिलेश यादव गिरफ्तार हुए तो रिंकू यादव कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे नौगढ़ तहसील
 

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में लखीमपुर खीरी घटना के मद्देनजर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को दोपहर में सपाइयों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जानकारी होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जुलूस निकाला। जिला कार्यकारणी सदस्य रिंकु यादव के नेतृत्व में पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रिंकू यादव ने मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम नौगढ़ डॉ अतुल गुप्ता को सौंपा।


इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता रामवृक्ष (बल्लू), श्यामलाल कोल, भगवानदास यादव, कर्ण सिंह मुलायम, शौरभ यादव, जितेन्द्र सिंह, हंसलाल, बजरंग, अमरनाथ यादव, गोविन्द, संन्तलाल यादव समेत विभिन्न गांव के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान थाना नौगढ की पुलिस मुस्तैद रही।