नौगढ़ विकास खंड के 43 ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट का रोस्टर जारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ विकास खंड के 43 ग्राम पंचायतों में वर्ष 2019 एवं 2020 में विकास कार्यों पर हुए व्यय की जांच का पंचायत स्तरीय सोशल ऑडिट टीमों के द्वारा सोशल ऑडिट किया जाएगा। प्रत्येक बुधवार को होने जा रहे सोशल ऑडिट किए जाने की तिथियों का रोस्टर जारी हो गया है।
इस बारे में बताया जा रहा है कि राज्य वित्त, 14 वां वित्त तथा मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों पर हुए व्यय की समितियां सोशल ऑडिट करेंगी। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को ऑडिट टीम के सदस्यों को मार्गदर्शन देने और सोशल ऑडिट की कार्यवाही लिखने से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं।
खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने बताया कि सोशल ऑडिट टीम अभिलेख मिलने पर निर्धारित अलग-अलग तिथियों में ग्राम पंचायतों में जाकर ऑडिट करेगी, जो सितंबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक चलेगा। निर्धारित रोस्टर की तिथियों पर ग्राम प्रधान ,पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।