नौगढ़ में आम बीनने गए बच्चे की कुएं में गिरने से मौत

परिवार के लोगों ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले गए, वहां मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
 

रमेश कोल के लड़के रूद्र की मौत

आम बिनने गया था रूद्र

कुएं में गिर जाने से हो गयी मौत

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में आम बटाेरने गया बालक कुएं में  गिर के डूबने से उसकी मौत हो गई। थाना क्षेत्र के मझगावां निवासी रमेश कोल का पुत्र रुद्र  (10) सोमवार को सुबह  बजे गांव में ही लगे एक पेड़ से आम  बटोरने गया था। आम उठाते समय रुद्र पास ही स्थित कुएं में गिर गया। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जब तक उसे बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी।

परिवार के लोगों ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले गए, वहां मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। अपने माता-पिता का रुद्र इकलौता पुत्र था। भाई के  मौत की जानकारी होने पर छोटी बहन  रितिका और रीवा फफक- फफक कर रो पड़ी। माता गुड्डी और उसके पिता रमेश का रो रो कर बुरा हाल था।