तहसील नौगढ़ में सफाईकर्मी ने लेखपालों को दी है गोली मारने की धमकी, लेखपालों में फैला आक्रोश
सब पर भारी पड़ा नौगढ़ का सफाईकर्मी
भूलेख कच्छ का दरवाजा बंद कर कंप्यूटर ऑपरेटर को भी धमकाया
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने दिया जांच के आदेश
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में संबद्ध एक सफाई कर्मी द्वारा तहसील में तैनात लेखपालों और कंप्यूटर ऑपरेटर को मां-बहन की गालियां देते हुए गोली मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना के बाद तहसील के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। लेखपाल संघ के अध्यक्ष विक्रम पासवान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार एसडीएम को पूरी घटना की जानकारी दी।
लेखपाल संघ का आरोप है कि सफाई कर्मी सुनील कुमार न केवल नए लेखपालों को परेशान कर रहा है, बल्कि उनके कमरे का ताला तोड़कर उन्हें आवास खाली करने के लिए मजबूर भी कर रहा है। बताया कि सुनील कुमार द्वारा 8 सितंबर को भूलेख कंप्यूटर कक्ष का दरवाजा बंद करके कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक सेठ और आस पास बैठे दस लेखपालों को गालियां देते हुए गोली मारने की धमकी दी गई। आरोप लगाया कि वह तहसील परिसर में अक्सर शराब के नशे में आकर कर्मचारियों और अधिकारियों से बदसलूकी करता है।
एसडीएम के नाम पर करता है अवैध वसूली
लेखपाल संघ के नेताओं ने आरोप लगाया है कि सुनील कुमार एसडीएम का नाम लेकर मिट्टी, मोरंग खनन करने वालों से अवैध वसूली करता है, जिससे तहसील की छवि खराब हो रही है और इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा, सुनील कुमार पर आईपीसी की धारा 302 के तहत पहले से ही हत्या का मामला लंबित है, जो इस स्थिति को और गंभीर बना रहा है।
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने लेखपाल संघ की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सुनील कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। तहसील कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो वे मजबूरन काम बंद करके विरोध प्रदर्शन करेंगे। पत्रक देने वाले लेखपालों में विशाल, आकाश,चन्दन, अतुल, मनीष सिंह, विपिन कुमार, राजीव सिंह, नीरज सिंह, संतोष कुमार,अजय मिश्रा, बच्चा राम, जावेद अहमद, अरविंद कुमार समेत अन्य लेखपाल शामिल थे।