नौगढ़ तहसील में DM व SP ने सुनी फरियादियों की समस्या, 52 शिकायतों में 8 मामलों का हुआ निस्तारण 
 

चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नौगढ़ तहसील में किया गया। इस दौरान कुल 52 शिकायतें आई, जिनमें से 8 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। 

 

संपूर्ण समाधान दिवस का नौगढ़ तहसील में आयोजन

पुलिस तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम करेगी मामलों का निस्तारण

अन्य विभाग के अफसर हल करेंगे अपने मामले

 

चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नौगढ़ तहसील में किया गया। इस दौरान कुल 52 शिकायतें आई, जिनमें से 8 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। 

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से संबंधित समस्त शिकायतों का पुलिस तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर शिकायतों के तत्काल निस्तारण के प्रयास करने का निर्देश दिया।

जन सुनवाई के दौरान प्रायः राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतें ज्यादा होती है, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से यथा शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अन्य शिकायतों का भी गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने का निर्देश दिया। 


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी वाईके राय, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित समस्त जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।