आखिर क्यों तोड़ी जा रही है नौगढ़ में संत रविदास की मूर्तियां, अब प्रशासन खरीदेगा नई मूर्ति 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में क्या यह महज संयोग है या सुनियोजित साजिश? आखिर क्यों बार-बार संत रविदास की मूर्तियों को निशाना बनाया जा रहा है?
 

2 महीने में दूसरी घटना

आक्रोशित हो उठा दलित समाज

आजाद समाज पार्टी के नेताओं का अल्टीमेटम

दो दिन में नहीं लगी प्रतिमा तो करेंगे आंदोलन

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में क्या यह महज संयोग है या सुनियोजित साजिश? आखिर क्यों बार-बार संत रविदास की मूर्तियों को निशाना बनाया जा रहा है? बोदलपुर गांव में गुरुवार रात एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने संत रविदास की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर डाला। यह अकेली घटना नहीं है—दो महीने में यह दूसरी बार है जब रविदास समाज के प्रतीक को अपमानित करने की कोशिश की गई है।

गुरुवार रात हुई इस घटना की भनक शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को तब लगी जब उन्होंने प्रतिमा को खंडित अवस्था में स्थल के बाहर गिरा हुआ पाया। गुस्से से भरे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान एक युवक जो भाग रहा था, ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। उसे खंभे से बांध दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ करार दिया, लेकिन ग्रामीणों ने इस दावे पर संदेह जताया।

घटना की जानकारी फैलते ही बोदलपुर गांव में भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लोगों में भारी आक्रोश था। नारेबाजी शुरू हो गई और प्रशासन के खिलाफ विरोध तेज हो गया। आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिला सचिव श्याम सुंदर ने कहा यह किसी मूर्ति का नहीं, हमारी अस्मिता और आस्था का अपमान है। एक विशेष समाज को बार-बार उकसाने की साजिश हो रही है। अगर प्रशासन दो दिन में नई प्रतिमा नहीं लगवाता, तो हम पूरे जिले में आंदोलन करेंगे।”

पूर्व सेक्टर अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा यह घटना केवल संयोग नहीं, बल्कि रविदास समाज को नीचा दिखाने की कड़ी कोशिश है। अबकी बार हम शांत नहीं बैठेंगे। यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो सड़क पर उतरेंगे। भीम आर्मी के जिला संरक्षक अवधेश कुमार भारती ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी। साथ ही कहा कि केवल प्रतिमा लगाना काफी नहीं, जब तक दोषियों को जेल नहीं भेजा जाएगा, संघर्ष रुकेगा नहीं।

प्रशासन बोला- दो दिन में लगेगी नई प्रतिमा


एसडीएम नौगढ़ आलोक कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी नौगढ़ घटनास्थल पर पहुंचे। पहले भीड़ को समझाने की कोशिश की और शांति बनाए रखने की अपील की। गांव में लगी चौपाल में एसडीएम ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर नई प्रतिमा लगवा दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि माहौल शांत बना रहे।

पहले भी हो चुकी है मूर्ति तोड़ने की घटना


यह पहली बार नहीं है जब नौगढ़ क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई हो। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नर्वदापुर गांव में होलिका दहन से एक दिन पहले संत रविदास की प्रतिमा को खंडित किया गया था। उस मामले में कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन अब तक उस मामले में भी न्याय अधूरा ही है।
घटनास्थल पर उपस्थित प्रमुख लोगों में शामिल रहे। ग्राम प्रधान जगनारायण यादव, बीडीसी सदस्य राजनाथ, रामचंद्र राम, दर्शन गांधी, संदीप कुमार, दूधनाथ, वंशराज और मुरारी कुमार (जिला उपाध्यक्ष ASP) समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता।