देवरी कला गांव में हुए घपलेबाजी की 28 जून को होगी जांच, घोटालेबाज हो जाएं सावधान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पंचायत चुनाव से खाली होते ही बेईमानों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। नौगढ़ इलाके से घपलेबाजी करके भागे बेईमान सेक्रेटरी संजीव सिंह और आशीष साहनी पर चाबुक चलाते हुए वही सम्बध्ध किया है।
आपको बता दें कि देवरी कला गांव में तत्कालीन पंचायत सचिव के द्वारा किए गए घपलेबाजी की जांच हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों को जांच में लगाया है। गांव में मिस्त्री और मजदूर लगाए जाने से लग रहा है कि कोई जांच होने वाली है।
इस सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एमपी पांडे ने बताया है कि उन्हें ग्राम पंचायत देवरी कला की जांच करने का आदेश मिल गया है। एक दो दिन में पत्रावली मिलने के बाद जांच पड़ताल की कार्रवाई अंतिम तारीख 28 जून तक की जाएगी। इस आदेश के बाद पंचायत सचिवों में हड़कंप मच गया है।
आप को बात दें कि पंचायत सचिव संजीव सिंह द्वारा ग्राम पंचायत देवरी कला में राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त योजना में निर्माण कार्यों के नाम पर लाखों रूपए निकाले गए हैं, लेकिन मौके पर सरकारी स्कूल में न तो टाइल्स लगीं और न ही हैंडपंप रिबोर कराए गए, जबकि इस मद में काफी धनराशि निकाल ली गई है।
यहां स्कूलों में कायाकल्प, मरम्मत और टाइल्स लगाने के नाम पर कई लाख रुपये निकाले गए। लगभग 200 से अधिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा पैसा निकालने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है।
आप को बता दें कि पिछले वर्ष माह जून/जुलाई में जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे गांव में जांच करने गए थे। निर्माण कार्य अधूरा होने पर पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान रामदीन के विरुद्ध नौगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था । पुलिस ने प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि पंचायत सचिव चंदौली में गिरफ्तारी के दौरान अरेस्ट स्टे दिखाकर पुलिस के चंगुल से छूट गया।
शुक्रवार को गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता सुदामा प्रसाद तथा अभियंता विनोद यादव जांच पड़ताल करते हुए मिले।