SDM ने गाड़ी के आगे गाली-गलौज कर रहे दो युवकों को भेजा जेल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील से आवास जा रहे एसडीएम डॉ. अतुल गुप्ता की गाड़ी के आगे नशे में धुत गाली-गलौज कर रहे दो युवकों को एसडीएम ने जेल भेजने की कार्रवाई की है। इसमे से एक युवक सोनभद्र और एक नौगढ़ का बताया जा रहा है।
नौगढ़ के एसडीएम डॉ. अतुल गुप्ता तहसील नौगढ़ से आवास जा रहे थे। उनकी गाड़ी के आगे बाइक पर नशे में धुत दो युवक महिलाओं और राहगीरों को गाली देते जा रहे थे। अचानक एसडीएम की गाड़ी के बोनट से युवकों की बाइक टकरा गई। यह देखते हुए भी कि एसडीएम मौजूद हैं, युवकों ने अभद्रता जारी रखी।
एसडीएम ने नौगढ़ पुलिस को सूचना देकर दोनों युवकों को जेल भिजवाया। नौगढ़ थाने में युवकों पर धारा 151 के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद एसडीएम ने जमानत नामंजूर कर दी। इसके बाद युवकों को जेल भेज दिया गया।
आप को बात दें कि पकड़े गए युवकों की पहचान रितेश पांडे (20), बरबसपुर, थाना चकरघट्टा और चंदन पांडे (22) बघेला, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र के रूप में हुई है।