‌नौगढ़ के दो गांवों में एसडीएम ने लगाई चौपाल, विकलांग को भूमि पट्टा करने का तहसीलदार को निर्देश
 

एसडीएम ने एबीएसए को रसोइयां का  मानदेय तथा बच्चों के स्वेटर भुगतान में लापरवाही के लिए जिम्मेदार प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा।
 

हेड मास्टर की मनमानी का  मामला आया सामने

4 बच्चों का दाखिला कराने पर गुरूजी की शिकायत

गुरु जी बोले- नहीं मिलेगा स्वेटर का पैसा‌

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एसडीएम आलोक कुमार ने विकास खंड के पंचायत भवन डुमरिया और प्राथमिक विद्यालय बसौली में चौपाल लगाकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित‌ अधिकारियों को शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान कई विभागों से संबंधित शिकायतों पर भी चर्चा की और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।


आपको बता दें कि पंचायत भवन पर लगी चौपाल में डुमरिया विद्यालय की रसोईया रंभा, किरन और कलावती ने गुहार करते हुए कहा कि पांच महीने से मानदेय नहीं मिल रहा  है।‌ रिठीया गांव के शिवधार ने बताया कि  चार बच्चो को दाखिला कराने की सजा भुगत रहे हैं। दो साल से ड्रेस और स्वेटर का पैसा नहीं मिला है। एसडीएम ने एबीएसए को रसोइयां का  मानदेय तथा बच्चों के स्वेटर भुगतान में लापरवाही के लिए जिम्मेदार प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा।


प्राथमिक विद्यालय बसौली में लगी चौपाल में आंगनबाड़ी केंद्र 5 दिन खुलने तथा पुष्टाहार नहीं बांटने की शिकायत पर सीडीपीओ को कार्रवाई करने को कहा। भूमिहीन विकलांग उपेंद्र की फरियाद पर एसडीएम ने  मुख्यमंत्री आवास का निर्माण  कराने हेतु तहसीलदार नौगढ़ को भूमि आवंटित करने को कहा। वहीं ‌बलिराम ने भूमिधरी जमीन पर  कूप निर्माण में वन विभाग के द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत पर एसडीओ वन विभाग को संयुक्त सर्वे सीमांकन कराने को कहा है।


रिठीया गांव के प्रधान पति लालचंद द्वारा मनमानी का मामला लेकर पहुंची स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सोनू, पुष्पा, हीरावती, और धर्मा ने संयुक्त रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। दोनो चौपाल में बसौली गांव के प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार, एबीएसए नागेंद्र सरोज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद, पंचायत सचिव वरुण सिंह, वनदरोगा ओंकार नाथ शुक्ला समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे। ‌