खबर छपने के बाद क्वारेंटाइन वार्ड में पहुंचे SDM, दिया आदेश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला अधिकारी चंदौली नवनीत सिंह चहल द्वारा राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में क्वॉरेंटाइन वार्ड का चयन किया गया। तहसील नौगढ़ के राजकीय महाविद्यालय के तीन कमरों को क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया जिसमें 20 बेड लगाया जाएगा। बताया जाता है कि यहां
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला अधिकारी चंदौली नवनीत सिंह चहल द्वारा राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में क्वॉरेंटाइन वार्ड का चयन किया गया। तहसील नौगढ़ के राजकीय महाविद्यालय के तीन कमरों को क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया जिसमें 20 बेड लगाया जाएगा।

 

बताया जाता है कि यहां पर बाहर से आए हुए व्यक्तियों को रखा जायेगा, जिसमें राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में जब आज मौके पर निरीक्षण में गए उपजिला अधिकारी डा0संजीव कुमार साथ में तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया मौके पर पहुंचकर क्वारेंटाइन वार्ड के कमरे का निरीक्षण करते हुए सफाईकर्मचारियों को निर्देश दिया कि समय समय पर क्वारेंटाइन वार्ड के रूम में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें।

उप जिलाधिकारी और तहसीलदार द्वारा बोला कि जब कोई मरीज मिलेगा तो तो उसे भर्ती कराया जाएगा एवं सारी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करा दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पर उपस्थित नहीं थी।

साफ सफाई में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों को किसी भी प्रकार का सुरक्षा यंत्र जैसे सैनिटाइजर, हैण्डग्लब्स और मास्क नहीं दिया गया है। अभी तक तो तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया के द्वारा बोला गया कि तहसील पर आकर आप लोग सेनीटाइजर, हैंडग्लब्स, मास्क आ करके ले लीजिए।