नौगढ़ में SDM ने कोटे की दुकान पर लगाया ताला, यह मिली थी शिकायत
चंदौली जिले के नौगढ़ में कोटेदार राम ध्वजा सिंह को एक गरीब महिला का अंतोदय कार्ड अपने दामाद, लड़की और पोता के नाम आवंटित करने तथा अंतोदय कार्ड धारकों से निर्धारित मूल्य 85 के बदले 95 रुपए वसूलना महंगा पड़ गया। जांच पड़ताल करने पहुंचे एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता को कोटा बंद मिला तो उन्होंने दुकान को सील करते हुए ताला लगवा दिया
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने फर्जीवाड़ा तथा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेकर राशन देने के मामले में बृहस्पतिवार को दुकान सील कर दिया। एसडीएम की इस कार्रवाई से इलाके के दुकानदारों में हड़कंप मच गया
आपको बता दें कि भैसौड़ा गांव के निजामुद्दीन ने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को ₹10 के स्टांप पेपर पर हलफनामा देकर कोटेदार राम ध्वजा सिंह के विरुद्ध शिकायत किया गया था। दोपहर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान देउरा गांव में जांच करने पहुंचे एसडीएम को निरीक्षण के दौरान दुकान का ताला बंद मिला और उसका मोबाइल स्विच ऑफ था।
एसडीएम को गांव के मुमताज, तारा, आसमा, जलालुद्दीन, विद्यावती, इम्तियाज व अन्य लोगों ने बताया कि राशन कम देने के अलावा अंतोदय कार्ड का ₹85 का राशन कोटेदार राम ध्वजा सिंह ₹90 लेता है। निजामुद्दीन ने बताया मेरी पत्नी अलीम के नाम अंतोदय कार्ड आवंटित था। मैं काम करने बाहर चला गया था। पूछताछ करने पर धमकी दिया। कोटेदार के द्वारा 18 माह से राशन नहीं दिया जा रहा है। आपूर्ति विभाग के साइट से प्रिंट आउट निकाला और देखा तो हमारे कार्ड पर कोटेदार के दमाद, बेटी, नाती और नतिनी का नाम अंकित है।एसडीएम को निरीक्षण के दौरान दुकान पर पारदर्शिता बोर्ड नहीं मिला। दुकान बंद होने पर आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र कुमार चौबे के द्वारा कोटेदार के मोबाइल पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। फर्जीवाड़ा और ओवर रेटिंग की शिकायत की पुष्टि होने पर एसडीएम के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ने दुकान को सील कर दिया गया।
एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने कहा
कोटेदारों की लगातार मिल रही शिकायतों को रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है। अंतोदय कार्ड धारकों से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूलने और कालाबाजारी करने पर कोटा निरस्त करने के साथ साथ प्राथमिकी दर्ज कराने की भी कार्रवाई होगी। चंदौली समाचार को बताया कि शिकायत की पुष्टि होने पर कोटा सील कर दिया गया है। 2 दिन में दूसरे गांव की दुकान से संबद्ध किया जाएगा।