नौगढ़ में स्थित आरव पैथालॉजी सेंटर हुआ सील, एसडीएम कुंदन राज कपूर ने की कार्रवाई
संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत का दिखा असर
डिप्टी सीएमओ संजय कुमार सिंह ने कराया सील
कई मामलों में थी शिकायत
चंदौली जिले के नौगढ़ कस्बा में संचालित आरव पैथालॉजी सेंटर को सोमवार की दोपहर एसडीएम कुंदन राज कपूर की उपस्थिति में सील कर दिया गया। इसकी शिकायत बीते दिनों जिलाधिकारी से की गई थी।
आपको बता दें कि नौगढ़ तहसील में बीते दिनों आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को शिकायत मिली थी कि कस्बा में आरव पैथालॉजी सेंटर अवैध रुप से संचालित किया जा रहा है। इसकी जांच डीएम के निर्देश पर एसडीएम और डिप्टी सीएमओ कर रहे थे। जांच में आरोप सही पाये जाने पर सोमवार को कस्बा स्थित आरव पैथालॉजी सेंटर पर एसडीएम कुंदन राज कपूर और डिप्टी सीएमओ संजय कुमार सिंह ने पहुंचकर सील कर दिया।
इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि शिकायत की जांच करने के बाद आरव पैथालॉजी सेंटर सील किया।