SDM ने सील कराया प्राइवेट हॉस्पिटल, अवैध तरीके से हो रहा था संचालन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की गली में बिना डिग्री कर रहा था ऑपरेशन
छापे से पूरे अस्पताल में मची खलबली
भर्ती मरीजों को एंबुलेंस से भेजा गया सरकारी अस्पताल
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में नियमों के विपरीत संचालित निजी अस्पतालों पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को तहसील प्रशासन ने कस्बा स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की गली में संचालित आशीर्वाद हॉस्पिटल की जांच की। मानकों की अनदेखी पर अस्पताल को सील कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के प्रबंधन और झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को किसी ने सूचना दी थी कि नौगढ़ में आशीर्वाद हॉस्पिटल का संचालन अवैध तरीके से हो रहा है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम आलोक कुमार व डिप्टी सीएमओ डॉ विजय प्रकाश तथा सीएचसी के चिकित्सक डॉ सुनील की टीम सदल बल, महिला पुलिस के साथ आशीर्वाद हॉस्पिटल पहुंची। अधिकारियों ने देर सायं काल तक अस्पताल के लाइसेंस, सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, डॉक्टरों की तैनाती सहित कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की।
अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस से समुचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। नियमों की अनदेखी पाए जाने पर एसडीएम ने अस्पताल के सभी कमरों में ताले लगाकर सील करा दिया।
एसडीएम आलोक कुमार ने छापे की कार्रवाई के बाद कहा कि अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। एक सप्ताह में पंजीकरण पेपर उपलब्ध न कराने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।