इन अफसरों पर नाराज हुए एसडीएम नौगढ़, DM-SP को कार्रवाई के लिए लिख दिया लेटर
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए थानाध्यक्ष चकरघट्टा समेत 6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चंदौली को भी पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस में अलग- अलग विभागों के 6 अधिकारी अनुपस्थिति पाए गए। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने नाराजगी प्रकट किया और बिना किसी सूचना के अनुपस्थित जिम्मेदारों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
विकास खंड नौगढ़ के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर विभिन्न विभागों से संबंधित में केवल 21 फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे थे, जिसमें केवल 2 शिकायतों पत्रों का ही निपटारा हो पाया।
एसडीएम के द्वारा सहायक अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता बंधी, रेशम प्रभारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, थानाध्यक्ष चकरघट्टा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।