SDM की छापेमारी में गायब मिले टीचर, बिना सूचना के गायब थे कई अध्यापक
पंजीकृत छात्रों के अनुपात में कम मिले बच्चे
उच्च प्राथमिक विद्यालय चिकनी के हेड मास्टर को चेतावनी
डीएम व बीएसए को भेजी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ हो गया है। विद्यालयों में शिक्षकों की हाजिरी चेक करने और मतदान केंद्रों पर समुचित प्रबंध करने के निर्देश जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने दिया है। एसडीएम आलोक कुमार और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा बुधवार को सुबह सबसे पहले चिकनी गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, सभी शिक्षकों की हाजिरी की जांच की गई। यहां नियुक्त तीन सहायक अध्यापक और शिक्षा मित्र शिक्षण कार्य करते हुए मिले। पंजीकृत विद्यार्थियों के अनुपात में संख्या कम मिलने पर शिक्षकों से नाराज की जताई।
उच्च प्राथमिक विद्यालय पर हेडमास्टर धर्मेंद्र सिंह कक्षा में पढ़ाते हुए मिले लेकिन सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार नागराली बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से गायब मिले। अवकाश भी स्वीकृत नहीं था। वे किस कारणवश विद्यालय नहीं आए, इसका समुचित जवाब प्रधानाध्यापक भी नहीं दे सके। इनके अवकाश से संबंधित कोई भी प्रपत्र विद्यालय में नहीं मिला।
इस तरह की लापरवाही पर एसडीएम में नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि शैक्षणिक गतिविधि में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोनों विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षकों से कहा कि किताबों के विषय सूची के अनुसार पठन -पाठन की गतिविधि में तेजी लाने जाने की जरूरत है। ताकि शैक्षिक गुणवत्ता बनी रहे। एसडीएम ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी तथा बीएसए को रिपोर्ट सौंपी है।