SDM के निरीक्षण में खुली पोल, बच्चों को नहीं याद है 2 और 3 का पहाड़ा
स्कूल से अनुपस्थित मिले शिक्षामित्र समेत चार अध्यापक
डीएम को लिखा कार्रवाई के लिए पत्र
भगेलपुर और गोलाबाद में बिना सूचना के गायब थे अध्यापक
आपको बता दें कि एसडीएम आलोक कुमार सोमवार को सुबह प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद व अमदहां पंचायत के भगेलपुर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो सहायक अध्यापक और तीन शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने हेड मास्टर को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई। एसडीएम ने अनुपस्थित अध्यापकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
एसडीएम ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक अमित वर्मा अनुपस्थित मिले। बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर देखा, लेकिन पढ़ाई संतोषजनक नहीं मिलने पर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए हेडमास्टर को चेतावनी दी, उन्होंने कुछ बच्चों से गिनती व पहाड़ा की भी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भगेलपुर का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक महिपाल यादव, दो शिक्षामित्र नागेंद्र दुबे और राजेंद्र राम बिना किसी सूचना के गायब मिले। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के विषय की जानकारी ली।
एसडीएम ने दोनों विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षा गुणवत्ता की स्थिति खराब होने पर शिक्षकों से कहा कि किताबों के विषय सूची के अनुसार पठन-पाठन की गतिविधि में तेजी लाए जाने की जरूरत है। ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता बनी रहे।