SDM ने सिंचाई विभाग को किया तलब, 2 दिन के अंदर मिलेगा नहर पानी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र में सोनभद्र से आई हुई नहर में पानी ना आने की वजह से किसान मायूस और परेशान हैं। अब लोगों की खेती की समस्या को देखते हुए इसके लिए उप जिलाधिकारी संजीव कुमार ने सिंचाई विभाग को बुलाकर की बात की है। सिंचाई विभाग ने दो दिनों में पानी आने का भरोसा दिया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि नौगढ़ तहसील क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव नहर के सहारे खेती करके जीवकोपार्जन करते हैं, लेकिन अभी तक नहर में पानी न आने की वजह से सभी किसान मायूस होकर उदास हो गए हैं। उप जिलाधिकारी संजीव कुमार ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करने पर यह सूचना प्राप्त हुई है कि अब जल्द से जल्द किसानों को पानी मिल जाएगा।
कहा जा रहा है कि 15 तारीख को नहर खुलवा दिया गया है, लेकिन ऊपर के किसान पानी को यूज कर रहे हैं। इसीलिए पानी अब तक नहीं पहुंच पाया है अन्यथा अब तक पानी पहुंच गया होता।
आज सिंचाई विभाग के जेई को अपने ऑफिस में बुलाकर उप जिलाधिकारी बात किए तो जेई के द्वारा बोला गया कि नहर खुलवा दिया गया है। जेई की माने तो अगले 2 दिन के अंदर अब किसानों को पानी मिलने लगेगा।