जानिए SDM नौगढ़ ने तहसील दिवस में किन-किन अधिकारियों को थमाया नोटिस
 

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में त्वरित न्याय के लिए आयोजित तहसील दिवस में कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस पर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने नाराजगी जताई। एसडीएम ने गैरहाजिर जिम्मेदारों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 विकास खंड नौगढ़ के सभागार में आयोजित तहसील दिवस पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 20 शिकायतें आईं। इनमें ज्यादातर राजस्व, पंचायती राज विभाग के  मामले शामिल रहे, लेकिन कई विभागों के जिम्मेदारों के न रहने से मात्र नौ शिकायतों का ही निपटारा हो पाया।

 एसडीएम डॉ.अतुल गुप्ता ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 


इस मौके पर सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता, तहसीलदार लालता प्रसाद, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान खान, वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान, वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी रविशंकर शर्मा, थाना प्रभारी राजकुमार यादव, दीनदयाल पांडे के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इन अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस

तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने वाले खंड शिक्षाधिकारी, अधीक्षक सीएचसी, आपूर्ति निरीक्षक, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।