कोरोना वैक्सीन को लेकर एसडीएम नौगढ़ ने संभाला मोर्चा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के वनवासी बस्तियों में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन लेने से लोग इन्कार कर रहें हैं। इसको लेकर सोमवार को तहसील प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए एसडीएम डॉ. अतुल गुप्ता ने पहल शुरू किया है। इसके तहत गांव-गांव जाकर लोगों से अपील किया जा रहा है कि लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाएं और इससे कोई दिक्कत नहीं होने वाली हैं।
एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने लोगों से मानव जीवन के हित में कोविड-19 का टीका लगवाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन, पुलिस एवं इससे जुड़े संबंधित कर्मचारी आम लोगों के बीच कोविड 19 का टीका लेने और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत रहने को लेकर जन जागरूकता फैलाए। (Corona) जैसी वैश्विक महामारी को हराने में प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है।
एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल सहित वन विभाग के अधिकारियों से अधीनस्थो का सहयोग लेकर टीकाकरण के लिए माहौल बनाने को कहा है।
चिकित्सा अधीक्षक
(डॉ.अवधेश पटेल )
कोविड-19 का टीका वैक्सीनेशन के लिए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के अलावा क्षेत्र के देवरा, सेमरा कुसही, बोदलपुर में भी वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया था। कुल 210 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। जिसमें 18 से 40 की उम्र के 110 लोगों का तथा 45 वर्ष के ऊपर के 100 लोगों का टीकाकरण किया गया।