कामरेड रमाशंकर की पुण्यतिथि पर शहीद मेले का आयोजन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तेंदुआ प्राथमिक विद्यालय के संस्थापक रमाशंकर जी की 28वीं पु्ण्यतिथि पर शहीद मेले का शुभारंभ पूर्व आईएस अधिकारी हरीशचंद्र और पूर्व आईपीएस बंसीलाल जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कामरेड रमाशंकर के जीवन व कार्यों पर सभी लोगों ने चर्चा की।
क्रांतिकारी नेता रमाशंकर का जन्म 1 मार्च 1963 को उनके मामा कन्हैया प्रसाद के घर जमसोती में हुआ था। वह जीवन भर शोषित पीड़ित वर्गों के लिए लड़ते रहे।
पूर्व आईपीएस बंसीलाल जी ने नौगढ़ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में हमने देखा है कि कई सारी समस्याएं चलती आ रही हैं और इन सारी समस्याओं को हमें बहुत पहले प्रमुख बासमती कोल के द्वारा बताया गया था। लेकिन आज भी हम देख रहे हैं कि उसी तरह से जमीन की समस्या, शिक्षा की सुविधा, स्वास्थ्य की सुविधा में कोई खास फर्क नहीं आया है।
इसी संबंध में पूर्व आईएएस हरीश चंद्र जी ने कहा कि हमारे द्वारा यह कानून पारित किया गया था कि जिस जमीन को जो बनाकर रह रहा है वह जमीन उसी की होनी चाहिए, लेकिन अभी आज तक यह नहीं हुआ।
पूर्व आईएएस हरीश चंद्र जी ने कहा कि जब चंदौली जिला नहीं बना था तब वह यहां आज से 40 वर्ष पहले आए थे। आज के समय में कुछ परिवर्तन होते हुए देखकर बहुत खुशी हुई, लेकिन गरीबों के हित में कोई भी परिवर्तन होते नहीं दिख रहा है। इसका बहुत दुख है।
पूर्व आईएएस हरीश चंद्र जी ने कहा कि आप लोग यदि सही नेता चयन करके पार्लियामेंट में भेजेंगे तो आपकी बातें करेंगे। साथ में कहा कि कि जो जमीन जोते बोवे..सो जमीन का मालिक होए…। लेकिन यहां पर कोई और मालिक हो जा रहा है। जब वह प्रमुख सचिव राजस्व बने थे तो उस समय हमने एक कानून बनाया था कि, जो जमीन सरकारी पर घर मकान बना लिए हैं वह जमीन उन लोगों की होनी चाहिए, लेकिन जो जमीन का रखवाली कर रहे हैं वह उस जमीन का मालिक नहीं हो पा रहे हैं।
इस अवसर पर सभी ने रमाशंकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया तथा स्वर्गीय रमाशंकर जी के सुपुत्र गुड्डू व उनके परिवार के तथा क्षेत्र के समस्त नागरिक माल्यार्पण करके नमन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामकेश, रोना देवी, रामकेवल खरवार, दीपक प्रसाद, रामप्यारे यादव, मुन्ना प्रसाद, अवधेश, रामप्रसाद, महेंद्र, शांता गौतम, हीरालाल, श्यामलाल आदिवासी, चंद्रिका प्रसाद, विनोद बनवासी, शैलेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।