प्राथमिक विद्यालय सेमर साधोपुर में तैनात, शिक्षामित्र रामकेश की हार्ट अटैक से हुई मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के अंतर्गत सेमरा गांव में हार्टअटैक होने से 40 वर्षीय शिक्षामित्र की मौत हो गई। मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।
सेमरा गांव का रहने वाला रामकेश खरवार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमर साधोपुर में तैनात था। परिजनों के मुताबिक रामकेश काफी दिनों से बीमार चल रहा था। बुधवार की रात अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसका निजी चिकित्सालय में ले जाकर इलाज कराया था। सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जब तक घरवाले कहीं ले जाते उसकी मौत हो गई।
शिक्षामित्र के मौत की सूचना मिलने पर प्राथमिक विद्यालय सेमरसाधोपुर शोकसभा के बाद बंद कर दिया गया।
सूचना मिलने पर शिक्षामित्र संघ के मंडलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, नंदलाल यादव, जयप्रकाश यादव, कमला यादव व अन्य शिक्षामित्रों ने घर पहुंच कर मृतक के परिवार को ढांढस दिलाते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।