शिक्षामित्रों ने बीएलओ ड्यूटी न करने को लेकर किया धरना प्रदर्शन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील परिसर में क्षेत्र के सभी शिक्षामित्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और कहा गया कि वे लोग अब बीएलओ की ड्यूटी बगल के गांव में करने नहीं जाएंगे।
सभी ने बीएलओ की ड्यूटी नहीं करने को लेकर तहसील परिसर में बैठक करके तहसील के बाबू को पत्रक सौंपा, क्योंकि तहसील में आज ना ही एसडीएम उपस्थित थे और न ही तहसीलदार का कोई अता पता था। इसलिए बाबू को प्रार्थना पत्र देते हुए अपने धरने को शिक्षामित्रों ने समाप्त किया।
इस संबंध में बताया जाता है कि सभी शिक्षामित्र बीएलओ की ड्यूटी करने के लिए नहीं तैयार हैं क्योंकि उनकी ड्यूटी किसी दूसरे गांव में लगाई गई है। क्योंकि दूसरे गांव में हमारे रिलेशन के ही प्रत्याशी खड़े हो रहे हैं। उन प्रत्याशियों से हमारा व्यक्तिगत लगाव है तो वह सभी बीएलओ के घर पर आकर अपने व्यक्तिगत वोटों को बढ़ाने के लिए दबाव डालेंगे। पंचायत की चुनाव में एक -एक वोट का महत्व होता है, उसीलिए वह ड्यूटी नहीं करना चाहते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षामित्र संतोष कुमार, शिवानंद, कैलाश यादव, नंद लाल यादव, संतोष कुमार, शिवकुमारी, कुसुम तथा लगभग 50 की संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे।