नाना के घर सो रहे शिवानंद को सांप ने काटा, फिर घर वालों ने की ऐसी गलती
 

परिजन आनन फानन में सोनभद्र के सिकरिया चट्टी पर झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन हालात लगातार बिगड़ती चली गई। इसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले आए।
 


झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में चली गई जान

सीएचसी पर आते बच्चे ने तोड़ा दम

सांप डंसने के बाद तत्काल उपचार होता तो बच सकती थी जान

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के  टिकुरिया गांव में शुक्रवार की रात कमरे में सो रहे कक्षा 10 के छात्र को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन उपचार कराने की बजाय झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में चले गए। कोई लाभ न होने के बाद सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। वहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें कि टिकुरिया निवासी लालबरत खरवार का पुत्र शिवानंद गांव में ही अपने नाना के घर गया हुआ था। घर के लोग खाना खाकर सोने चले गए। देर रात तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने लगी। शिवानंद बरामदे में जमीन पर चटाई डालकर सो गया था। भोर में शिवानंद के हांथ में जहरीले सर्प ने काट लिया। उसके चीख सुनकर परिजन जाग गए। परिजन आनन फानन में सोनभद्र के सिकरिया चट्टी पर झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन हालात लगातार बिगड़ती चली गई। इसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले आए।

अस्पताल में चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने शिवानंद को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मां बबीता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।