थाना नौगढ़ में किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पार्लर का प्रशिक्षण
कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम
एसडीएम ने की तारीफ
कहा- बालिकाएं होंगी आत्मनिर्भर
आपको बता दें कि कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत नौगढ़ इलाके में काम कर रही ग्राम्या संस्थान की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को 40 किशोरियों का ब्यूटीशियन का कोर्स प्रशिक्षण दिए जाने की शुरुआत की गई है।
एसडीएम आलोक कुमार ने उद्घाटन करते हुए कहा कि ब्यूटीशियन प्रशिक्षण बालिकाओं को निःशुल्क दिया जा रहा है। इसमें करीब 40 बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं।
सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली समाचार को बताया कि सरकार की मंशा है कि बालिकाएं आत्मनिर्भर हो और उनका आर्थिक तंगी का शिकार न होना पड़े।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार, थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौर्य, एबीएसए नागेन्द्र सरोज सहित विभिन्न गांवों से आई नीमा, खुश्बू, काजल, आरती, सहाना, शबीना समेत अन्य किशोरियां मौजूद थी।