नौगढ़ के लौवारी खुर्द गांव में फैला चेचक, कई बच्चे हुए बीमार
चंदौली जिले में बदलते मौसम में नौगढ़ इलाके के लौवारी खुर्द गांव में चेचक (चिकन पॉक्स) का प्रकोप बढ़ गया है। करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे इस महामारी का शिकार हो गए हैं। लोग घबराए हुए हैं। इस बीमारी को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। चिकित्सकों ने प्रभावित परिवार के लोगों को सावधानियां बरतने और साफ-सफाई रहने को कहा है।
आपको बता दें कि विकास खंड नौगढ़ के लौवारी खुर्द गांव की पूरी बस्ती चेचक की चपेट में है। इनमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। पिछले कई दिनों से बच्चे बुखार, उल्टी दस्त और फोड़ा फुंसी की चपेट में आ गए हैं। सूचना पाकर चिकित्सकों संग मौके पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नौगढ़ के अधीक्षक डॉ. अवधेश पटेल ने सभी की जांच कराई। आधा दर्जन से अधिक लोगों की जांच करने के बाद दवाइयां बांटी गईं।
नौगढ़ के लौवारी खुर्द गांव में बस्ती के रितेश पुत्र कमलेश 5 वर्ष, अनुराधा पुत्री संजय 8 माह, आम्रपाली पुत्री कमलेश 11 माह, कुंदन पुत्र वासुदेव 5 वर्ष, सोनाली पुत्री कमलेश 6 वर्ष, चंदन पुत्र वासुदेव 7 वर्ष, प्रतीक्षा पुत्री राकेश 5 वर्ष चेचक के प्रकोप से बीमार हैं। इसके अलावा गांव की मुन्नी, रामलाल तथा बुडुंक के चेहरे पर भी लाल दानो से सर में दर्द और बुखार है।
ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने अधिकारियों को बताया है कि पिछले एक सप्ताह से बच्चे और बड़े सभी को तेज बुखार के साथ ही पूरे शरीर पर जगह-जगह दाने निकल रहे हैं।
एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि बस्ती में कई लोग चेचक से आंशिक रूप से प्रभावित होने की जानकारी मिली है। इन्हें जरूरी दवाइयां दी गईं। सीएचसी के अधीक्षक को चिकित्सकों की टीम भेजकर जांच कराते रहने का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध मे चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को 18 से कम उम्र के बच्चे ऐसे मिले, जिनमें चिकन पॉक्स के लक्षण पाए गए हैं। शुक्रवार को पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा।