नौगढ़ इलाके में सांपों का कहर: समय पर इलाज से 2 लोगों की बच गयी जान
अगस्त की शुरुआत में नौगढ़ में दो सांप काटने की घटनाएं
गंगापुर और देवखत गांव में फैली दहशत
समय पर एंटी वेनम इंजेक्शन से बची दोनों की जान
झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करने की अपील
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में अगस्त महीने की शुरुआत में ही सांप के डसने की दो अलग-अलग घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया। गंगापुर और देवखत गांव में हुए इन मामलों में समय पर इलाज और एंटी वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता ने दो लोगों की जान बचा ली।
खेत में शौच गए व्यक्ति को सांप ने काटा
पहली घटना नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव में हुई, जहां 45 वर्षीय राम सखी को खेत में शौच के लिए जाने के दौरान सांप ने डस लिया। सांप के डसते ही वे अचेत हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी और तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
सीएचसी में चिकित्सक डॉ. अजीत सिंह की निगरानी में राम सखी को एंटी स्नेक वेनम के चार डोज दिए गए, जिससे उनकी हालत में सुधार हुआ।
सोते समय महिला पर सांप का हमला
दूसरी घटना चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में हुई। 25 वर्षीय ललिता, पत्नी गोविंद, रात को खाना खाने के बाद सो रही थीं, तभी उनके दाहिने पैर में सांप ने डस लिया। दर्द और घबराहट से उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन उन्हें निजी साधन से सीएचसी लेकर पहुंचे। समय पर एंटी वेनम डोज मिलने से करीब तीन घंटे बाद उनकी स्थिति में सुधार आया।
अधीक्षक ने दी सतर्क रहने की सलाह
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश पटेल ने ग्रामीणों से अपील की कि सांप काटने की स्थिति में झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों में समय बर्बाद न करें। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है और समय पर उपचार मिलने से जान बचाई जा सकती है।
समय पर इलाज ने बचाई दो जिंदगियां
इन दोनों मामलों में गनीमत रही कि परिजन बिना समय गंवाए पीड़ितों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जिससे उनकी जान बच सकी। डॉक्टरों का कहना है कि सांप के डसने पर हर मिनट कीमती होता है और त्वरित चिकित्सा ही जीवन रक्षक साबित होती है।