नौगढ़ में मासूम को सांप ने डसा, समय पर इलाज से संजना की बची जान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रपर मौजूद चिकित्सक डॉ. सुनील ने बच्ची की जांच कर उसकी हालत को स्थिर बताया। डॉक्टर ने दवा और इंजेक्शन देकर प्राथमिक उपचार किया।
 

सात वर्षीय संजना को पैर में काटकर फरार हुआ सांप

साधन न होने से तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचा पाए

सुबह नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाई गई बच्ची

दवा व इंजेक्शन देने के बाद हालत स्थिर

चंदौली जिले में नौगढ़ तहसील के मझगांवां गांव में बुधवार को देर रात सात वर्षीय बच्ची संजना को घर के अंदर सांप ने पैर में काट लिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि मकान के आसपास फैली झाड़ियों और गंदगी के बीच से सांप घर में घुस आया था।

आपको बता दें कि संजना के रोने-चिल्लाने पर उसके पिता गुलाब मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सांप फुर्र हो चुका था। साधन न होने और रात का समय होने के कारण परिजन तत्काल अस्पताल नहीं पहुंचा सके। सुबह  संजना को लेकर नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रपर मौजूद चिकित्सक डॉ. सुनील ने बच्ची की जांच कर उसकी हालत को स्थिर बताया। डॉक्टर ने दवा और इंजेक्शन देकर प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया कि जिस सांप ने काटा था वह जहरीला नहीं था, वरना गंभीर खतरा हो सकता था।

गांव के लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर सांप निकलने और डसने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।

डॉक्टरों ने लोगों को साफ-साफ सलाह दी है कि सांप काटने की स्थिति में किसी ओझा या झाड़-फूंक पर भरोसा न करें, न ही देरी करें। तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें और डॉक्टर से इलाज कराएं। देर होने पर छोटी घटना भी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।