नौगढ़ में पेड़ से लटक रहे सांप ने युवती को डंसा, खेत में महिला को काटा 

चकरघटृटा थाना क्षेत्र में सोनवार गांव की 22 वर्षीय आसमां शुक्रवार को मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रही थी तभी पेड़ से लटका सांप अचानक उसके सिर पर गिरा और हाथ की उंगली में डंस लिया।
 

सोनवार में नमाज पढ़ने के बाद घर लौट रही थी आसमां

एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन देकर बचायी जान

डॉ अवधेश पटेल ने दी सावधानी बरतने की अपील

चंदौली जिले तहसील नौगढ़ में बारिश में सांपों की बढ़ी हलचल जानलेवा बन गई है। 12 घंटे के भीतर दो गांवों में एक युवती और वृद्ध महिला पर सांपों ने हमला कर दिया। 

आपको बता दें कि चकरघटृटा थाना क्षेत्र में सोनवार गांव की 22 वर्षीय आसमां शुक्रवार को मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रही थी तभी पेड़ से लटका सांप अचानक उसके सिर पर गिरा और हाथ की उंगली में डंस लिया। युवती मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ी। परिजन आनन-फानन में सीएचसी नौगढ़ लाए, जहां एंटी स्नेक वेनम के इंजेक्शन से करीब छह घंटे बाद होश में आई।

मरवटिया गांव में खेत में महिला को सांप ने काटा 

नौगढ़ थाना क्षेत्र में मरवटिया गांव की 60 वर्षीय अलीमुन  खेतों में पानी देखने गई थीं। अचानक उनके पैर में सांप ने डस लिया, वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ीं। देर तक घर न लौटने पर बेटा मुबारक खेत पहुँचा और मां को बेसुध देखा। ग्रामीणों की मदद से बाइक से CHC नौगढ़ लाया गया। डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम का डोज दिया और चार घंटे बाद महिला को होश आया, हालांकि कमजोरी और झुनझुनी अब भी बनी हुई है।

चिकित्सा अधीक्षक की चेतावनी
लगातार दो घटनाओं से गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में पेड़ों से गिरते और खेतों से निकलते सांप अब सीधे राहगीरों को शिकार बना रहे हैं। डॉ अवधेश पटेल ने  चेतावनी दी है कि ऐसे मौसम में सावधानी बेहद जरूरी है और डंसने पर तुरंत अस्पताल पहुंचना ही जिंदगी बचा सकता है।