चकरघट्टा थानाध्यक्ष का तबादला, रमेश प्रसाद को दी गयी विदाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर चकरघट्टा थाना प्रभारी रमेश प्रसाद का सैयदराजा थाने में ट्रांसफर हो गया है। उसके बाद थाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। थाने के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माला फूल देकर थाना प्रभारी रमेश प्रसाद को भावभीनी विदाई दी। बताया
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर चकरघट्टा थाना प्रभारी रमेश प्रसाद का सैयदराजा थाने में ट्रांसफर हो गया है। उसके बाद थाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। थाने के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माला फूल देकर थाना प्रभारी रमेश प्रसाद को भावभीनी विदाई दी।

बताया जा रहा है कि चकरघट्टा थाने में नियुक्त रमेश प्रसाद का ट्रांसफर आज सैयदराजा थाने में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया है, जिसकी वजह से थाने में सभी पुलिस विभाग के उपस्थित सिपाही व एसआई तथा चौकी इंचार्जों ने थाना प्रभारी रमेश प्रसाद को विदाई दी। इसके साथ-साथ सभी लोगों ने उनके व्यवहार और कार्यशैली को याद किया।

चौकी इंचार्ज के साथ-साथ मौके पर उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विदाई का कार्य किया। थाने के सभी सिपाहियों के चेहरे पर पिछले कई महीनों से थाने के थाना प्रभारी रहे रमेश प्रसाद के अचानक तबादले पर उदासीनता झलक रही थी।

वहीं थाना प्रभारी रमेश प्रसाद ने भी सभी का कार्यकाल के दौरान मदद करने के लिए आभार प्रकट किया और विदाई के लिए सबको शुक्रिया किया।